सऊदी अरब से 47,000 लोग लौटेंगे स्वदेश, ये है असली वजह  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सऊदी अरब से 47,000 लोग लौटेंगे स्वदेश, ये है असली वजह  प्रतीकात्मक फ़ोटो 

खार्तूम (आईएएनएस)| सऊदी अरब से करीब 47,000 सूडान प्रवासियों के आने वाले दिनों में स्वदेश लौटने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में सूडानी प्रवासी संघों के महासचिव करार अल-तुहामी के हवाले से बताया, "करीब 33,000 रियाद और जेद्दा से 14,000 लोग वापस स्वदेश आएंगे, जिनमें से 60 प्रतिशत श्रमिक और कारीगर हैं।

ये भी पढ़ें- एसोचैम की रिपोर्ट : “भारत में अखबार कम सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिता रहे लोग”

इनमें से अधिकांश सोमवार तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है।" अल-तुहामी ने कहा कि इन लोगों को सऊदी अरब वापस जाने का अधिकार होगा।

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर पढ़ते हैं ख़बरें, अब चुकाने पड़ सकते हैं पैसे

उन्होंने कहा, "हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों की वापसी से देश पर पड़ने वाले किसी भी तरह के आर्थिक प्रभाव से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। यहां सभी राज्य के निकायों और संस्थाएं वापसी करने वालों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.