‘भारत चीन के सैन्य विकास की व्याख्या बढ़ा-चढ़ाकर कर रहा’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘भारत चीन के सैन्य विकास की  व्याख्या बढ़ा-चढ़ाकर  कर रहा’‘भारत चीन के सैन्य विकास की बढ़ा-चढ़ाकर व्याख्या कर रहा’

बीजिंग (भाषा)। चीन में सरकार संचालित एक अखबार ने आज कहा कि भारत को बीजिंग के सैन्य विकास की या चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी चिंताओं की ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर'' व्याख्या नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के छह स्थानों को मानकीकृत आधिकारिक नाम देना हमारा ‘‘कानूनी अधिकार’’ : चीन

अखबार ने यह बात ऐसे समय कही है जब कुछ दिन पहले भारत के सेना प्रमुख ने नई दिल्ली को ‘‘भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों'' की जवाबी घेराबंदी की सलाह दी थी। सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाशन ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा गया है कि भारत को चिंता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद में चीन जानबूझकर दखल दे रहा है और वह ‘‘सीपीईसी (जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है) को विवादित क्षेत्र पर इस्लामाबाद के कब्जे को वैधता देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।''

ये भी पढ़ें-अरुणाचल पर चीन का दावा बेबुनियाद : भाजपा

इसने कहा, ‘‘बीजिंग और इस्लामाबाद को भारत संभावित खतरे के रूप में देख रहा है और वह बीजिंग की ‘वन बेल्ट एंड वन रोड' पहल तथा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर संदेह कर रहा है।'' अखबार ने कहा कि ‘‘भारत स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।'' इसने कहा, ‘‘बीजिंग नई दिल्ली की संप्रभुता संबंधी चिंताओं का सम्मान करता है और भारत तथा पाकिस्तान दोनों की इच्छाओं के अनुरूप होने की शर्त पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करना चाहता है।'' चीनी दैनिक में यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पिछले सप्ताह जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारत को सुरक्षा परिदृश्य पर गौर करते हुए ईरान, इराक और अफगानिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध रखने चाहिए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रावत ने कहा था कि इस तरह की रणनीति से पाकिस्तान के लिए दोतरफा दुविधा पैदा होगी और इससे अन्य कठिन पडोसी चीन से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सलाह दी थी कि भारत को ‘‘भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों की जवाबी घेराबंदी करनी चाहिए।'' भारतीय सेना प्रमुख की इस टिप्पणी का उल्लेख करते हुए चीनी अखबार ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास की वकालत करता है और यह क्षेत्र में न तो कभी प्रभुत्व चाहता है और न ही चाहेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.