व्हाट्सएप ने बनाया डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
व्हाट्सएप ने बनाया डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा   मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द डिजिटल भुगतान सेवा क्षेत्र में उतर सकती है।

नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द डिजिटल भुगतान सेवा क्षेत्र में उतर सकती है। इसकी शुरुआत भी सबसे पहले भारत से होने की सम्भावना है। बताया जा रहा है कि फिलहाल व्हाट्सएप भारत में लेनदेन प्रमुख की नियुक्ति की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें - अजमेर दरगाह के दीवान ने पूरे देश में बीफ और गोहत्या बंद कराने की मांग

फरवरी में व्हाट्सएप के सह संस्थापक ब्रायन एक्टन ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी। इस बैठक में यह विचार विमर्श हुआ था कि कंपनी भारत के डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र में किस तरीके से योगदान दे सकती है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप फेसबुक की इकाई है। भारत व्हाट्सएप के लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से है। इसके एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं में से 20 करोड़ भारत में हैं। व्हाट्सएप की वेबसाइट पर विज्ञापन के अनुसार कंपनी को तकनीकी और वित्तीय पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की तलाश है, जिसके पास यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), भीम पेमेंट एप और आधार नंबर के बारे में भी समझ हो।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.