एलजी ने पेश किया मच्छरों को दूर रखने वाला टीवी सेट
गाँव कनेक्शन 7 Jun 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। दक्षिण कोरियोई टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी एलजी ने मंगलवार को मच्छरों को दूर रखने वाली टीवी सेट की श्रृंखला पेश की जो मच्छरों को भगाने का काम करती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 26,900 से 47,500 रूपए के बीच है।
एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में बताया, ‘‘एलजी मॉस्किटो अवे टीवी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है। इसमें एक अल्ट्रा सॉनिक प्रणाली लगी हुई है जो एक बार चालू होने के बाद मच्छरो को दूर रखती है। इसमें ध्वनि तरंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे किसी हानिकारक रेडिएशन के उत्सर्जन के बिना मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।''
कंपनी का दावा है कि यह तकनीक वैश्विक संगठनों के नियमों के अनुरुप है। इसकी जांच भारत के अंतरराष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी एवं विषज्ञान संस्थान में भी की गई है। इसके साथ ही इसकी एक खास बात ये भी है कि मच्छरों को भगाने के लिए टीवी को हमेशा चालू रखने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
More Stories