एनटीएल ने पेश किए नए नवोन्मेषी उत्पाद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एनटीएल ने पेश किए नए नवोन्मेषी उत्पादgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। एलईडी साल्यूशन कंपनी एनटीएल लेमनिस ने घर और व्यावसायिक स्थल के लिए नवोन्मेषी उत्पादों की एक और श्रृंखला फैरॉक्स अपोलो रेट्रोफिट एलईडी बल्ब (12 वॉट और 14 वॉट) पेश की है।

कंपनी का कहना है कि फैरॉक्स अपोलो रेट्रोफिट एलईडी बल्ब आसानी से मौजूदा बल्ब होल्डर में सीएफएल और इन्कैंडेसेंट बल्बों के स्थान पर लगाए जा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीएल लेमनिस का नया उत्पाद कई प्रकार की ज़रुरतों को देखकर डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल आवास, व्यावसायिक केंद्रों, अस्पतालों और स्कूलों आदि में किया जा सकता है। 

इन बल्ब का विनिर्माण भारत में किया गया है। दोनों बल्ब भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से मंजूरी प्राप्त हैं। कंपनी ने कहा कि उसके नए उत्पाद देशभर में उपलब्ध होंगे। 12 वॉट के बल्ब  की कीमत 430 रुपए और 14 वॉट की 480 रुपए है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.