कासगंज : तीर्थ नगरी सोरों के गाँव में बच्चों के साथ ‘हैप्पी दीपावली’ 

Mo. AmilMo. Amil   16 Oct 2017 7:11 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कासगंज : तीर्थ नगरी सोरों के गाँव में बच्चों के साथ ‘हैप्पी दीपावली’ बच्चों को मिले खिलौने।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कासगंज। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन द्वारा 'इस बार दीपावली गाँव के साथियो के साथ' कार्यक्रम भगवान वराह की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी के पवित्र लहरा गंगा घाट किनारे स्थित गाँव डिगलिस नगर में गरीब बच्चों के साथ आयोजित किया, कार्यक्रम में दीपावली को लेकर गरीब बच्चों में खिलौने, कपड़े, कॉपी-पेन्सिल व खील-खिलोने वितरित किए गए, इस दोरान गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशिया साफ नजर आयीं।

कपड़े भी बांटे गए।

गाँव कनेक्शन द्वारा इकट्ठा किए गए कपड़े, खिलौने, कॉपी-पेन्सिल व अन्य सामान का कैम्प जब स्लम विलेज डिगलिस नगर में लगाया तो सैकड़ो की संख्या में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग इकट्ठा हो गए, उसके बाद जब उनमे समान वितरित किया गया तो सबसे अधिक ख़ुशी बच्चों में देखी गयीं।

पाठकपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र आकाश के कपड़े काफी फ़टे थे जब उसे कपड़े और कॉपी-पेंसिल मिली तो वह बहुत खुश नजर आया, ठीक ऐसी ही ख़ुशी 6 वर्षीय पूजा के चेहरे पर खिलोना पाकर हुयी, कैम्प में सभी को सामान वितरित किया गया, इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले श्री गंगा सभा के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र कटारे ने बताया कि "गाँव कनेक्शन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है, यह गाँव बाढ़ के वक़्त सबसे अधिक समस्या में रहता है, यहा अधिकतर लोग काफी गरीब है।

दीपावली से पहले गाँव कनेक्शन के इस आयोजन से गरीब बच्चों में बहुत ख़ुशी है।" कार्यक्रम का सहयोग मारहरा निवासी जमालउद्दीन, सोरों के केशवदेव तिवारी, मनोज कश्यप, महेंद्र, जगदीश, अकिंत शर्मा बबलू, कुन्दन सिह, अनुज सक्सेना, मूल चन्द्र, कैलाश गुप्ता, राजू गुप्ता, मोन्टी पडिंत, अतुल दीक्षित, रुम सिहं आदि ने किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मोहम्मद आमिल, सोरों ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश पाठक, कम्युनिटी जर्नलिस्ट पुष्पेन्द्र यादव, दीपक तोमर, अजीम खान, मोहम्मद दानिश मौजूद रहे।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.