गाँवों में अब 'बापू पंचायत' में सुलझेंगे मामले

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँवों में अब बापू पंचायत में सुलझेंगे मामलेगाँव कनेक्शन

वाराणसी। अक्सर लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में ही लडऩे लगते हैं, फिर बात बढ़ते-बढ़ते थाना-पुलिस और कोट-कचहरी तक चली जाती है यह आम बात होती जा रही है। इससे न्यायालयों में मुकदमों की तादात बढ़ती जा रही है। समाज में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए बड़ागाँव ब्लॉक स्थित बलदेव पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. उदयन मिश्र ने गाँवों में 'बापू पंचायत' लगाने का निर्णय लिया है। 'बापू पंचायत' के जरिए उन्होंने गाँवों को मुकदमा रहित बनाने का संकल्प लिया है। प्राचार्य डॉ. मिश्र ने बताया, ''फरवरी के द्वितीय सप्ताह में बड़ागाँव ब्लॉक के रामनगर गाँव में 'बापू पंचायत' लगाने पर विमर्श चल रहा है। इस गाँव में फिलहाल तीन मुकदमे प्रकाश में आए हैं। इसे खत्म कराने के लिए एसडीएम से बातचीत भी हो रही है। शुरुआत में ऐसे गाँव का चयन इसलिए किया गया है ताकि लोगों का मनोबल बना रहे। सफलता मिलने के बाद बड़ागांव ब्लॉक के अन्य गाँवों में भी 'बापू पंचायत' लगाई जाएगी।''

प्राचार्य आगे बताते हैं, '''बापू पंचायत' को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि, कानूनविद्, समाजसेवी, वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों को बुलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.