शिकायतों के बाद भी हैंडपंप खराब
गाँव कनेक्शन 13 April 2017 2:54 PM GMT

उदय चन्द्र वर्मा, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
रायबरेली। विकास खण्ड बछरावां के ग्राम पंचायत विशुनपुर का मौजा बगाही गाँव आज भी अपनी अव्यवस्था पर आँसू बहा रहा है।
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
बगाही गाँव में गजराज के घर के सामने लगे इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प काफी समय से खराब पड़ा है। जिसमें मरम्मत के लिये लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन हर बार कर्मचारी आश्वासन देकर ही चले गये। यहां के निवासी लाल बहादुर (42 वर्ष) ने बताया, “यह नल लगभग एक वर्ष से खराब पड़ा है जिसके लिये अधिकारी लोगों से कहा, लेकिन केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। हैंडपंप की मरम्मत नहीं होती है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को पानी न मिलने से परेशानी होती है।” मगर अब तक हैंडपंप सही नहीं हो सका है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories