झारखंड के मुख्यमंत्री ने पत्रकार के परिवार को दिया पांच लाख रपये मुआवजा
गाँव कनेक्शन 15 May 2016 5:30 AM GMT

रांची (भाषा)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चतरा जिले के देवरिया में 12 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारे गए एक टीवी पत्रकार के परिवार को 5 लाख रपये मुआवजा देने की आज घोषणा की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 35 वर्षीय पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय से कार्रवाई रिपोर्ट की भी मांग की है।
पिछले बृहस्पतिवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने देवरिया पंचायत सचिवालय के निकट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस हत्या के विरोध में 13 मई को चतरा बंद का आह्वान किया गया था।
Next Story
More Stories