जिलाधिकारी ने कीचड़ उठाकर की तालाब की सफाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जिलाधिकारी ने कीचड़ उठाकर की तालाब की सफाईgaonconnection

बांदा। जिले में पानी संकट को लेकर अब डीएम ने और प्रयास तेज कर दिए हैं। शहरवासी सोमवार को उस समय हैरान हो गए जब डीएम ने न सिर्फ फावड़ा चलाया बल्कि अपने हाथ से तालाब का कीचड़ भी उठाया। डीएम के साथ अन्य  अधिकारियों ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।   

बुंदेलखंड में चौतरफा जल संकट के बीच प्राचीन तालाब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। भू-माफियाओं की नजर तो इन तालाबों में पहले से ही थी लेकिन साफ़ सफाई न होने के चलते कई तालाब किसी इस्तेमाल के भी नहीँ बचे थे। जिलाधिकारी योगेश कुमार सोमवार को सीडीओ, एडीएम, एसडीएम और अन्य कई अधिकारियों के साथ नवाब टैंक पहुंचे और वहां की सफाई में तजुट गए। डीएम योगेश कुमार ने बताया, “लोगों में जागरूकता की कमी और अवैध कब्जेधारियों बढ़ते हौसलों के चलते यहां तालाबों की स्थिति खराब हुई है।” उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 450 सफाईकर्मियों को तालाब सफाई में लगाया गया है, अन्य तालाबों को भी चिन्हित कर सभी में साफ़ सफाई का काम जल्द करवाया जाएगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.