जल्द पूरा कराएं मेट्रो का बचा हुआ कामः आलोक रंजन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जल्द पूरा कराएं मेट्रो का बचा हुआ कामः आलोक रंजनgaoconnection

लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने लखनऊ मेट्रो के अभी तक के समस्त कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि परियोजना के अन्य कार्यों को भी त्वरित गति से पूर्ण कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो परियोजना के सम्पत्ति विकास हेतु सीजी सिटी में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हस्तान्तरित की जाने वाली 150 एकड़ भूमि एवं उत्तर प्रदेश एवं विकास परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु निर्धारित 55 करोड़ रुपए के अंशदान को तत्काल लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु आवश्यक स्टाफ की भर्ती पूर्ण होने जाने के फलस्वरूप उनके प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में आगामी माह जून, 2016 से प्रारम्भ करा दी जाये। 

मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को निर्देश दिये कि प्राथमिक सेक्शन की समस्त गतिविधियों को निर्धारित तिथि दिसम्बर 2016 तक पूर्ण कराने हेतु निर्माण कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सेक्शन के अन्तर्गत आने वाले 08 स्टेशन्स व 8.5 किमी लम्बे वायडक्ट के सिविल कार्य, डिपो व सिस्टम्स से सम्बन्धि समस्त कार्य भी त्वरित गति से कराये जायें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.