केंद्र ने मथुरा हिंसा पर मांगी रिपोर्ट, राजनाथ ने अखिलेश से की बात

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्र ने मथुरा हिंसा पर मांगी रिपोर्ट, राजनाथ ने अखिलेश से की बातgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र ने मथुरा में अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हुई झडप में पुलिस अधीक्षक और एक थानाप्रभारी सहित 24 लोगों के मारे जाने के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में राज्य सरकार से कहा कि वह कल हुई घटना के बारे में जल्द से जल्द एक विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट मुहैया कराएं। 

घटना तब हुई जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों पर पुलिस अवैध अतिक्रमणकारियों को जवाहर बाग से हटाने का प्रयास कर रही थी। माना जाता है कि अवैध अतिक्रमणकारी आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही थे।

सिंह ने यादव से बात की है और मथुरा में स्थिति की समीक्षा की है। सिंह ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें केंद्र से सभी संभव सहायता का भरोसा दिया है।'' गृह मंत्री ने मथुरा में हुई जनहानि को लेकर दुख व्यक्त किया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.