ख़बर का असर: खुशी मामले में नगर निगम, केडीए और जल संस्थान के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज़
गाँव कनेक्शन 7 April 2016 5:30 AM GMT

कानपुर। कानपुर के नवाबगंज इलाके में बोरबेल में गिरकर दो साल की बच्ची खुशी की मौत के बाद उसके परिजनों ने कानपुर नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण और जल संस्थान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है।
गाँव कनेक्शन अख़बार ने सोमवार के दिन इस ख़बर को प्रमुखता से छापा था। जिसके बाद प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। दरअसल कानपुर विकास प्राधिकरण ने मिट्टी टेस्टिंग के लिए ये बोरवेल खुदवाया था जिसे बाद में खुला ही छोड़ दिया गया।
इसी खुले बोरवेल में दो अप्रैल को खुशी खेलते वक्त गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ सेना और एनडीआरएफ की टीम भी लगी थी। लेकिन खुशी को जब तक बाहर निकाला गया वो मर चुकी थी। इस हादसे में सीधे-सीधे कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।
More Stories