गन्ने को ट्रक और ट्राली में बड़ी आसानी चढ़ा देती है ये मशीन, देखिए वीडियो
गाँव कनेक्शन 29 Nov 2017 12:33 PM GMT

गन्ना किसानों की मुश्किलों को आसान कर सकती है, जुगाड़ से बनाई गई ये मशीन, देखिए कैसे करती है काम
अक्सर किसानों को अपनी गन्ने की फसल को ट्रक में चढ़ाने में परेशानी होती है। गन्ने की फांदी को ऊपर चड़ाने में काफी समय लगता है। लेकिन यह मशीन आप का काम बेहद आसान कर सकती है। आप को बस गन्ने की फांदी को इस मशीन पर एक-एक करके रखना होगा, ये मशीन फांदी ऊपर पहुंचाती रहेगी।
ये भी देखें-
फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे नीलगाय और छुट्टा पशु, गुजरात के किसान ने बनाई अनोखी मशीन
वीडियो : चारा काटने के साथ चक्की का भी काम करती है ये मशीन
वीडियो : निराई गुड़ाई का खर्च बचाने के लिए बना डाली ‘जुगाड़’ की मशीन
वीडियो : फटाफट गन्ने की पत्तियों की सफाई करती है ये मशीन
गन्ना किसान खेती किसानी गन्ना गन्ने की खेती गन्ना मशीन
Next Story
More Stories