कहीं बंटे लड्डू, कहीं छाई मायूसी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कहीं बंटे लड्डू, कहीं छाई मायूसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह से ही शुरू हो चुकी है। हजारों की संख्या में समर्थक अपने प्रत्याशियों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में नज़र आए। हालांकि इस बार समर्थकों को मतगणनास्थल से बाहर मैदान में रखा गया। साथ ही किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए बैंड-बाजों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। मतगणना स्थल के बाहर जीते हुये प्रत्याशियों के समर्थक मिठाई बांटते रहे और हरे हुए प्रत्याशी मायूसी के साथ लौटे

गले में लाल-पीले फूलों की माला, एक हाथ में मोबाइल और दूसरे से लोगों से हाथ मिलाते नज़र आए 37 वर्षीय बालकराम। चेहरे में जीत की मुस्कुराहट लिए ग्राम पंचायत गनौरा के नव निर्वाचित प्रधान बालकराम बताते है, ''हमारे सामने नौ प्रत्याशी खड़े थे। 62 वोट से हम जीते हैं।’’ गनौरा में 1488 मतदाता हैं। बंकी ब्लॉक की कुरौली ग्रामसभा से विजय सिंह, हासेमऊ से दीपक बैसवार, जसमंडा से निर्मला कुमारी, दाऊदपुर से रिकम जैदी, धनौली से लक्ष्मण सिंह प्रधान निर्वाचित हुई हैं।

जसमंडा से जीतीं प्रधान निर्मला कुमारी बताती है, ''पहली बार चुनाव में खड़े हुए थे। 12 लोग विरोध में खड़े थे। बड़ी मेहनत की तब कहीं 140 वोटों से जीत मिली है। गाँव में अब विकास कराएंगे।’’

प्रदेश के 74 जि़लों में कुल 819 ब्लॉक हैं। कुल 58,909 प्रधानों को चुना जाना है।

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद विकास खण्डों पर चल रही ग्राम पंचायत की मतगणना का जायजा लेते हुए। उन्होने मतगणना केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

विकाश खंड बंकी के ग्राम पंचायत चाचेरुआ से लोकनाथ सिंह विक्की ने 810 वोटों से जीत दर्ज की, माती ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्यासी हरवंश कुमार चुनाव अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कालूराम को 315 मतों से पराजित किया| हरवंश कुमार को 926 मत प्राप्त हुआ वहीं कल्लू राम को 611 मत प्राप्त हुए|

                                                                                                        रिपोर्टे - अंकित मिश्र/स्वाती शुक्ला

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.