खत्म होगा छोटी नौकरियों में इंटरव्यू

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खत्म होगा छोटी नौकरियों में इंटरव्यू

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के 13वें संस्करण में अपने मन की बात कही अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छोटी सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म करने का एलान किया है।

छोटी नौकरियों में इंटरव्यू की अनिवार्यता खत्म होगी

प्रधानमंत्री ने बताया, ''केंद्र सरकार की ग्रुप बी, सी और डी की नौकरियों में अब इंटरव्यू की अनिवार्यता खत्म की जा रही है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2016 से लागू हो जाएगी।

जल्द आएगा अशोक चक्र वाला सोने का सिक्का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अशोक चक्र वाला सोने का सिक्का भी ला रहे हैं। यह सिक्का धनतेरस से पहले सामान्य नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह सिक्के पांच ग्राम, दस ग्राम में उपलब्ध होंगे

प्रधानमंत्री ने अंगदान को महादान बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''अंगदान महादान है। देश में हर साल एक लाख आंखों को रोशनी की ज़रूरत होती है और हम सिर्फ़ 25 हज़ार तक पहुंच पाते हैं। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर शरीर के ऑर्गन को डोनेट किया जा सकता है।"

मीडिया को भी सराहा

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर पूरे मीडिया जगत को धन्यवाद भी किया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.