किसानों के लिए अच्छी ख़बर, इस बार वक़्त पर मॉनसून
गाँव कनेक्शन 24 Feb 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। बीते साल सूखे की मार से परेशान किसानों के लिए राहत देने वाली ख़बर आई है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अलनीनो का असर जल्द ख़त्म होने की वजह से इस साल मॉनसून वक्त पर आएगा और अच्छी बारिश भी होगी। मार्च अंत तक अलनीनो का असर खत्म होने की जिसकी वजह से वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल अच्छी बारिश होगी।
किन फसलों को होगा फ़ायदा
अच्छी बारिश का सबसे ज्यादा फ़ायदा मक्का, गेहूं और दलहन की फसलों को होगा। लगातार दो सालों तक सूखा पड़ने की वजह से मक्का, गेहूं, दाल और कपास की पैदावार में भारी गिरावट दर्ज़ की गई थी।
16 साल बाद हुआ मक्के का आयात
पैदावार में गिरावट की वजह से 16 साल बाद भारत को मक्के का आयात करना पड़ा था, जबकि प्राइवेट मिलर्स ने पिछले साल से गेहूं का भी इंपोर्ट करना शुरू कर दिया था।
मार्च-अप्रैल में बढ़ेगी गर्मी
मार्च अंत तक अलनीनो का असर ख़त्म होने की वजह से अप्रैल से ही तेज़ गर्मी पड़ने का अनुमान है। मई में आसमान बिलकुल साफ़ होगा और इस दौरान छोटे-मोटे समुद्री तूफ़ान आने की भी उम्मीद है।
India
More Stories