कटरीना-सिद्धार्थ का ‘काला चश्मा’
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

जिसका बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह आ ही गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की फिल्म बार-बार देखो का पहला गाना काला चश्मा रिलीज हो गया है। गाने में सिद्धार्थ शेरवानी और कोट पहने दिख रहे हैं तो वहीं कटरीना साड़ी में काफी हॉट लग रही हैं। हालांकि उनका यह लुक उनके गाने चिकनी चमेली से मिलता-जुलता है। कटरीना ने डांस भी लाजवाब किया है।
काला चश्मा लगाए दोनों कलाकारों के बीच गजब की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। गाने में कटरीना और सिद्धार्थ के साथ रजत कपूर और राम कपूर भी दिख रहे हैं। रिलीज होते ही गाने को एक लाख अट्ठारह हजार बार देखा जा चुका है। जाहिर है यह गाना इस बार पार्टी सॉन्ग ऑफ द ईयर होने वाला है। गाने बादशाह के साथ नेहा कक्कर ने गाया है। नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म लव ट्रायंएल पर बेस्ड है जो नौ सितंबर को रिलीज होगी।
More Stories