कूचबिहार, दार्जीलिंग को तोड़ने की कोशिश में भाजपा: ममता
गाँव कनेक्शन 3 May 2016 5:30 AM GMT

दिनहाट (पश्चिम बंगाल), भाषा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा कूचबिहार जिला और दार्जीलिंग सब डिवीजन में अलग राज्य आंदोलन को उकसावा दे रही है।
अलग राज्य की मांग को लेकर दोनों जिलों में कुछ साल तक आंदोलन चला है। कूचबिहार में ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने इसका नेतृत्व किया जबकि दार्जीलिंग सब डिवीजन में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने आंदोलन का नेतृत्व किया था। ममता ने यहां एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘भाजपा कूचबिहार और दार्जीलिंग को तुच्छ राजनीतिक लाभ को लेकर तोड़ना चाहती है, इसने हमेशा ही राज्य में अलग राज्य के आंदोलन को हवा देने की कोशिश की है।''
ममता ने बांग्लादेश के साथ 68 साल पुराने सीमा क्षेत्र की बस्तियों के मुद्दे को सुलझाने का श्रेय लिया। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल की कोई भी पिछली सरकार इन बस्तियों की समस्या का हल करने में सफल नहीं रही। लेकिन पिछले साल मैंने समस्या का हल कर दिया और सुनिश्चित किया कि लोग अपने अधिकार पाएं।''
More Stories