लखनऊ में आईपीएल सट्टेबाजी का भांडाफोड़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ में आईपीएल सट्टेबाजी का भांडाफोड़गाँव कनेक्शन

लखनऊ। आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में लाखों रुपए का सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाजों को सर्विलांस सेल और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। इनके पास से लैपटॉप, टीवी, दर्जनों मोबाइल सहित लाखों रुपए बरामद हुआ। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने दोनों टीमों को पांच हजार रुपए नकद ईनाम देने की घोषणा की है। 

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आईपीएल मैच में हर रोज लाखों रुपए का सट्टा लगाने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर सर्विलांस सेल के प्रभारी धीरेंद्र शुक्ला को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने सूचना के आधार पर विकासनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव की मदद से सेक्टर सात से तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सट्टेबाजों में तृतीय फ्लोर फैज मेंशन अपार्टमेंट सेक्टर सात निवासी मास्टर माइंड अमित त्रिवेदी, यहियागंज रकाबगंज चौक निवासी दीपू सोनी उर्फ चीकू और ऑपरेटर शिखर गुप्ता हैं। 

एसएसपी ने बताया सट्टेबाज हर हफ्ते नए दर्जनों मोबाइल फोन और सिमकार्ड खरीदते थे। यह नए नंबर भी संपर्क वाले सभी सटोरियों को लिखवा देते थे। सटोरियों ने बताया उनके पास एक डिब्बा मोबाइल है। यह मोबाइल दिल्ली के सट्टेबाजों से जुड़ा होता है। इस मोबाइल पर क्रिकेट की कमेंट्री के साथ मैच का भाव आता रहता था। यही भाव ग्राहकों को बताया जाता था। पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से एक लाख तेईस हजार दो सौ बीस रुपए नगद, दो लैपटॉप और चार्जर, एक टीवी, एक सेटअप बॉक्स रिमोट के साथ, दो केलकुलेटर, नौ मोबाइल, एक डिब्बा मोबाइल, बीस जमा पर्ची, 54 खाली जमा पर्ची, दो रजिस्टर, तीन चेक बुक, एक डायरी और दो हिसाब पर्ची बरामद हुई हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस सेल के प्रभारी धीरेंद्र कुमार शुक्ला, एसआई अनुराग मिश्रा, आरक्षी राम निवास, सरताज अहमद, रूपेंद्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह, प्रदीप तिवारी, वीर सिंह, प्रमोद पांडेय, सूरज सिंह, सुदीप कुमार और विकासनगर थाना प्रभारी रवी श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल, आरक्षी इखलाख अहमद और इंद्रजीत सिंह हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.