लखनऊ में रोड शो के दौरान मंच गिरने से घायल हुईं शीला दीक्षित
गाँव कनेक्शन 17 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। कांग्रेस के मिशन यूपी की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचीं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित रोड शो के दौरान मामूली रूप से घायल हो गईं, वहीं राज बब्बर का भी रोड शो के दौरान पैर फिसल गया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ हादसा चारबाग के पास मंच गिरने से हुआ। उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वो बिल्कुल ठीक हैं।
इससे पहले शीला दीक्षित का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक कार्यकर्ता नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस के इस बड़े शक्ति प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित रविवार को राजधानी पहुंचे हैं। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। अमौसी एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक सड़कों के किनारे होर्डिग्स और बैनर पाट दिए गए हैं।
More Stories