ललितपुर: जिलाधिकारी ने खेतों में जाकर ओलावृष्टि से हुये नुकसान का आंकलन किया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ललितपुर: जिलाधिकारी ने खेतों में जाकर ओलावृष्टि से हुये नुकसान का आंकलन कियाGaon Connection hailstorm

इमरान खान
मड़ावरा (ललितपुर)।

जनपद के विभिन्न गाँवों में हुयी बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुये नुकसान के चलते जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे किसानों के बीच जाकर उनका दु:ख दर्द बाँटने का प्रयास किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार द्वारा जनपद के विकासखण्ड बार के गाँव पारौन का दौरा किया, जहां उन्होंने आपदा पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाते हुये कहा, "सभी प्रभावित गाँवों में राजस्व विभाग के अधिकारियों समेत सर्वेक्षण के लिये टीमें गठित कर ओलावृष्टि से हुये नुकसान के आंकलन के लिये भेजा जा रहा है तथा आंकलन की रिर्पोट शासन को भेज कर जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को राहत दिलवाने का भी प्रयास किया जायेगा।" जिलाधिकारी ने किसानों के खेतों के बीच खुद खेतों में जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित गेंहू, मटर, मसूर की फसलों का जायजा लिया, वहीं तहसीलदार मड़ावरा डीके दोहरे द्वारा भी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रमगढ़ा, खैरपुरा, पीड़ार समेत विभिन्न ओला प्रभावित ग्रामों को दौरा किया गया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.