अक्षय ने 2017 की अपनी फिल्मों की झलकियों को साझा किया
गाँव कनेक्शन 2 Jan 2017 4:49 PM GMT

मुंबई (भाषा)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के लिए वर्ष 2017 व्यस्त रहने वाला है। इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज होनी हैं जिनमें ‘जॉली एलएलबी2' ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा', ‘2.0' और ‘पैडमैन' शामिल है। 49 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के पोस्टर साझा किए।
अक्षय ने लिखा, ‘‘बीते साल का निष्कर्ष निकालने में लगे हुए हैं? यह वक्त पीछे देखने का नहीं बल्कि आगे देखने का है। आपके विचार, प्यार और किस्मत की जरुरत।''
Next Story
More Stories