‘पैडमैन’ में अपनी ही भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
गाँव कनेक्शन 16 April 2017 5:16 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बिग बी ने खुलासा किया है कि वह आर बाल्की की आगामी फिल्म ‘पैड मैन' में अमिताभ बच्चन के रुप में नजर आएंगे।
‘सदी के महानायक' ने अपने ब्लॉग पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेताओं अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ आईआईटी दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की। सीनियर बच्चन ने कहा कि वह इस फिल्म में छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘आर बाल्की ने अक्षय कुमार और सोनम के साथ विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली में शूटिंग की और वह चाहते थे कि मैं छोटी सी भूमिका निभाऊं।'' ‘पिंक' अभिनेता ने अक्षय और सोनम के साथ फिल्म के सेट के कुछ फोटो भी साझा किये।
Next Story
More Stories