‘बागी 2’ का पोस्टर रिलीज, टाइगर का एकदम जुदा लुक
गाँव कनेक्शन 2 May 2017 1:08 PM GMT

मुंबई (भाषा)। टाइगर श्राफ की ‘बागी 2' का पहला पोस्टर जारी हो गया है और उसमें अभिनेता पहले से कहीं अधिक बलवान एवं बागी अवतार में नजर आ रहे हैं।
वर्ष 2016 में आई फिल्म के सीक्वल में 27 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर रोनी का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म 27 अप्रैल 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पोस्टर में टाइगर को पीछे से दिखाया गया है जिसमें उन्होंने एक कमांडो जैसी पैंट पहने है और हाथ में बंदूक लिए हैं। वहीं पोस्टर में युद्ध के बाद मैदान पर एक हेलीकॉप्टर उतरता दिख रहा है। पोस्टर लिखा है ‘‘बागी 2: रिबेल फॉर लव।''
‘बागी 2' का निर्देशन सब्बीर खान की जगह कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार अहमद खान करेंगे। फिल्म निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि ‘बागी' में टाइगर श्राफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories