ट्रंप की डिनर पार्टी में झूमें मीका सिंह
गाँव कनेक्शन 20 Jan 2017 12:49 PM GMT

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के मद्देनजर कई भारतीय चर्चा में आ रहे हैं। मशहूर भारतीय गायक मीका सिंह को शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया।
39 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को पोस्ट करते हुए मीका ने लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में शामिल होना क्या सौभाग्य की बात है। उनकी मौजूदगी ने पूरी शाम रोशन कर दी। इस शानदार पार्टी का आनंद उठा रहा हूं। इवांका ट्रंप का शुक्रिया।'' इवांका ने पार्टी में सफेद रंग का गाउन जबकि मीका ने काले रंग का सूट पहन रखा था।
ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रमों के लिए कई भारतीयों को आमंत्रित किया है। मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुए ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया।
More Stories