कावेरी विवाद पर 9 साल पूर्व के बयान को लेकर ‘बाहुबली 2’ को निशाना न बनाएं : राजामौली
Sanjay Srivastava 21 April 2017 1:48 PM GMT

बेंगलुरु (आईएएनएस)। फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने अभिनेता सत्यराज के नौ साल पहले के बयान को लेकर 'बाहुबली 2' को निशाना न बनाने की अपील लोगों से की है। राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।
उनके विरोध का कारण फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज का कावेरी विवाद पर नौ साल पहले दिया गया बयान है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
राजामौली ने एक वीडियो संदेश में कहा, "सत्यराज सर फिल्म के निर्देशक या निर्माता नहीं हैं। वह फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों की तरह ही हैं। यदि फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। उनके (सत्यराज) पूर्व के कुछ बयानों को आधार बनाकर फिल्म को निशाना बनाना गलत है।"
उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सत्यराज के बयानों की वजह से फिल्म देखने से खुद को न रोकें।
More Stories