कान समारोह के रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण का जलवा
Sanjay Srivastava 18 May 2017 12:40 PM GMT

कान (भाषा)। कान फिल्म महोत्सव में दीपिका पादुकोण जब बैंगनी रंग का मर्चेसा गाउन पहनकर रेड कारपेट पर चलीं तो लोग उन्हें मुड़-मुड़कर देखने के लिए मजबूर हो गए। खुले बालों के साथ रेड कारपेट पर चलती दीपिका ने अपने परिधान के साथ मेल खाती गहरे रंग की लिपस्टिक और नेलपॉलिश के साथ अपने लुक को पूरा किया।
एसेसरीज के नाम पर उन्होंने कानों में डैंगलर्स और एक अंगूठी ही पहनी हुई थी। ये दोनों ही एसेसरीज जाने-माने ब्रांड डी ग्रिसोगोनो की थीं। कान फिल्म समारोह में इस साल दीपिका लॉरियल सौंदर्य दल का हिस्सा हैं. रेड कारपेट पर वह जूलियाने मूरे जैसी इस ब्यूटी ब्रांड की अन्य दूतों के साथ नजर आईं।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कान के रेड कारपेट पर चलने जा रहीं अन्य भारतीय अभिनेत्रियों में ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर का नाम शामिल है।
Next Story
More Stories