कमल हासन-गौतमी तडीमल्ला की राहें अलग अलग
Sanjay Srivastava 1 Nov 2016 7:05 PM GMT

चेन्नई (भाषा)। अभिनेता कमल हासन व अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला की राहें जुदा-जुदा हो गई हैं।
तमिल सिनेमा की नामचीन जोड़ियों में से एक जोड़ी टूटने जा रही है। अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला ने आज कमल हसन से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा है कि यह उनके जीवन के ‘‘सबसे ज्यादा सदमा पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।''
गौतमी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘आज यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं और श्रीमान हासन साथ नहीं हैं। लगभग 13 साल के साथ के बाद मुझे यह फैसला लेना पड़ा है जो मेरे जीवन के सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।'' गौतमी और कमल हासन ने हाल ही में आई पापनासाम जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
कैंसर से उबर चुकी गौतमी ने कहा कि हमारे रास्ते अलग हो चुके हैं इस सचाई को स्वीकार करने में मुझे कई साल का वक्त लगा। तीन महीने पहले खबर आई थी कि गौतमी और कमल हासन की बेटी श्रुति के बीच उनकी फिल्म ‘‘शाबाश नायडू'' के निर्माण के दौरान गंभीर मतभेद उभरे हैं। गौतमी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हैं कि वे हासन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
इससे पहले कमल हासन ने वाणी गणपति और सारिका से विवाह किया था।
More Stories