राजामौली ने कहा, ‘बाहुबली-2’ में चिरंजीवी के वॉइस ओवर की खबर पूरी तरह गलत
Sanjay Srivastava 7 March 2017 11:01 AM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)। फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने कहा कि मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने उनकी फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' में आवाज नहीं दी है, उन्होंने वॉइस ओवर नहीं किया है। फिल्म 'बाहुबली' की सीक्वल यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
राजामौली ने ट्वीट किया, "'बाहुबली-2' में चिरंजीवी के वॉइस ओवर की खबर सरासर झूठी है।" 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के निर्माता फिलहाल फिल्म के ट्रेलर पर काम कर रहे हैं जो इस महीने के अंत तक रिलीज होगी।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
फिल्म 'बाहुबली' के दूसरे भाग 'बाहुबली-2' में इस बात पर प्रकाश डाला जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
यह फिल्म एक प्राचीन राज्य में दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है, इसमें प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार हैं।
More Stories