फरहान को ‘डॉन 3’ जल्द बनाने की उम्मीद
गाँव कनेक्शन 4 April 2017 12:14 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'डॉन' श्रृंखला की पहली फिल्म 2006 में सुपरहिट हुई थी और 2011 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ था। प्रशंसक इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके बारे में फरहान ने सोमवार को बताया, ''मैं जल्द इसकी उम्मीद कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि इस समय काम से संबंधित कई चीजें हो रही हैं। फरहान के अनुसार, ''इसके बारे में आपको जल्द सुनने को मिलेगा।''इस समय वह अपने प्रशंसकों से पृथ्वी को संरक्षित करने का आग्रह कर रहे हैं। वह नेशनल ज्योग्राफिक ब्रांड के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे में शामिल हुए हैं।
फरहान ने खुद को बड़ा पशु प्रेमी करार देते हुए कहा, ''कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण और रोमांचक चीजें हैं, जिन्हें आपके साथ साझा करना जरूरी है। नेशनल ज्योग्राफिक और मैंने एक टीम बनाई है, जो हमारे लिए जरूरी है। हम आपके साथ एक मुद्दे पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे 21 अप्रैल को साझा करेंगे।''
More Stories