पाकिस्तान में बैन हुई फिल्म ‘पार्टीशन: 1947’ , सोशल मीडिया पर भड़के लोग 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान में बैन हुई फिल्म ‘पार्टीशन: 1947’ , सोशल मीडिया पर भड़के लोग 18 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म 

लखनऊ। 18 अगस्त को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'पार्टीशन: 1947' को पाकिस्तान ने बैन कर दिया है। गुरिंदर चड्ढा की यह फिल्म भारत पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित है।

फिल्म की कहानी का मुख्य किरदार हैं भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबैटन। फिल्म में दिखाया गया है कि माउंटबैटन को भारत को आजादी दिलाने के लिए बुलाया गया था। फिल्म में हुमा कुरैशी 'आलिया' नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं और मनीष दयाल 'जीत' नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी को भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- किसानों की समस्याओं को दिखाती फिल्म ‘मिट्टी : बैक टू द रूट्स’, देखिए ट्रेलर

फिल्म में दिखाया गया है कि लॉर्ड माउंटबेटन और उनकी पत्नी लेडी एडविना के मन में भारत के लोगों के प्रति कितनी संवेदना है। पाकिस्तान में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही #BannedInPakistan सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस पर बहुत से लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों ने इस गीत को प्रतिबंधित कर दिया था, सुनिए मालिनी अवस्थी की अावाज में

पाकिस्तान में फिल्म को बैन किए जाने पर सबके मन में एक सवाल है कि आखिर किस वजह से पाकिस्तान ने इस फिल्म को बैन किया है। हालांकि, अभी तक फिल्म को पाकिस्तान में बैन किए जाने को लेकर किसी कारण की पुष्टि नहीं हुई है। बताते चलें कि यह फिल्म भारत से पहले कई अन्य देशों में रिलीज की जा चुकी है और इस फिल्म को कई लोगों द्वारा पसंद किया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.