‘स्टार वार्स’ की अभिनेत्री कैरी फिशर को दिल का दौरा पड़ा, हालात चिंताजनक
Sanjay Srivastava 24 Dec 2016 4:25 PM GMT

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)| फिल्म 'स्टार वार्स' की अभिनेत्री कैरी फिशर को शुक्रवार को एक विमान यात्रा में दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
बीबीसी के मुताबिक, 'स्टार वार्स' में प्रिसेंस लिया का किरदार निभाने वाली फिशर (60 वर्ष) अपनी नई किताब के प्रचार के सिलसिले में लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थीं, विमान उतरने के निर्धारित समय के 15 मिनट पहले अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
उन्हें विमान में आपात चिकित्सा मुहैया कराई गई। विमान के उतरते ही उन्हें यूसीएलए मेडिका सेंटर ले जाया गया। अभिनेत्री के भाई टोड ने बताया कि लॉस एंजेलिस में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपनी बहन के लिए प्रार्थना करने को कहा।
Next Story
More Stories