जन्मदिन मुबारक आमिर खान, अमिताभ बच्चन संग काम करने को उत्सुक
Sanjay Srivastava 14 March 2017 3:58 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के हरदिल अजीज दंंगल फेम अभिनेता-निर्माता आमिर खान का आज जन्मदिन है। आमिर खान मंगलवार को 52 साल के हो गए।
अदाकार आमिर खान ने कहा कि वह इस साल अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम करने के लिए उत्सुक हैं। आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा और मीडिया के सामने अभिव्यक्ति की आजादी पर भी अपने विचार रखे।
सफेद शर्ट और दाढ़ी में चश्मा पहने आमिर ने एक उत्साहित बच्चे की तरह बताया कि कैसे उनकी मां उनके जन्मदिन पर उनके लिए 'सीक कबाब' बनाती थीं। इस बार वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की उम्मीद कर रहे हैं।
इस समय मैं अपनी अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को उत्सुक हूं। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव होने जा रहा है।आमिर खाान अभिनेता
चर्चा है कि आमिर जल्द ही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम कर रहा हूं और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। मैंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की है।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
बॉलीवुड की फिलहाल सबसे खास विषय भाई-भतीजावाद विषय पर पूछने पर आमिर ने कहा, "मैं अपनी काम की जगह से भावनाओं को दूर ही रखता हूं। लेकिन हां, मैं हमेशा अपने प्रियजनों की मदद करने की कोशिश करता हूं।"
फिल्म 'दंगल' अभिनेता अभिव्यक्ति की आजादी पर कहा, "मैं हमेशा अपनी राय जाहिर करने के लिए सतर्क रहा हूं और हमेशा रहूंगा। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी मुद्दे पर नहीं बोल सकता।"
More Stories