दूसरे कुडो विश्व कप पर अक्षय कुमार बोले, भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है आत्मरक्षा
Sanjay Srivastava 11 Feb 2017 5:05 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट एक्शन स्टार अक्षय कुमार (49 वर्ष) का कहना है कि भारत की युवा पीढ़ी के बीच आत्मरक्षा में दिलचस्पी अधिक बढ़ रही है।
अक्षय ने कहा, "हम देख रहे हैं कि मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, कुडो धीरे-धीरे लेकिन लगातार गति पकड़ रहे हैं। इसके लिए मैं सभी माता-पिता और अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने आत्मरक्षा में अधिक दिलचस्पी दिखाई और इसे सीखने के लिए बच्चों का दाखिला कराया।"
उल्लेखनीय है कि अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को यहां दूसरे कुडो विश्व कप के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं इस टूर्नामेंट में 25 देशों की मेजबानी करूंगा।"
अक्षय ने अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं के लिए मुफ्त मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया। 'जॉली एलएलबी 2' के अभिनेता अक्षय तापसी पन्नू अभिनीत 'नाम शबाना' के लिए तैयार हैं।
More Stories