अक्षय कुमार की सबसे अच्छी दोस्त उनकी सास
Sanjay Srivastava 10 Feb 2017 2:14 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अभिनेता अक्षय कुमार की सबसे अच्छी दोस्त उनकी सास डिंपल कपाड़िया हैं। खुद अक्षय ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से सवाल-जवाब के दौरान यह बात कही। उनसे जब बॉलीवुड में सबसे अच्छे दोस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फौरन डिंपल का नाम लिया।
जैकी चेन को सबसे बहादुर स्टंट अभिनेता
अक्षय हांगकांग के अभिनेता जैकी चेन को सबसे बहादुर स्टंट अभिनेता मानते हैं। जब एक प्रशसंक ने शाहरुख खान के बारे में दो शब्दों में बताने के लिए कहा तो अभिनेता ने जवाब दिया, "एक बेहतरीन व्यवसायिक दिमाग के साथ आकर्षक शख्स।"
पत्नी की लिखी किताब पसंदीदा किताब
उन्होंने अपनी पत्नी ट्विकल खन्ना की लिखी किताब 'मिसेज फनीबोन्स' को अपनी पसंदीदा किताब बताया। अक्षय ने दोनों बच्चों के साथ पर्वतारोहण करना और इसके बाद घर में बने खाने के साथ पिकनिक मनाने को जीवन का सबसे खुशनुमा पल बताया।
उन्होंने छुट्टियां मनाने का पसंदीदा जगह केपटाउन बताया। क्रिकेट, बास्केटबॉल अक्षय के पसंदीदा खेल हैं। अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' शुक्रवार को रिलीज हो गई है।
More Stories