‘सरकार-3’ की 17 मार्च के बजाय सात अप्रैल को होगी रिलीज
Sanjay Srivastava 9 Feb 2017 2:17 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार-3' अब 17 मार्च के बजाय सात अप्रैल को रिलीज होगी। एक बयान के जरिए रिलीज की तारीख बदलने की घोषणा की गई।
इरोज इंटरनेशनल की पेशकश और एबी कॉर्प, एलमब्रा एंटरटेनमेंट, वेव सिनेमाज निर्मित 'सरकार-3' राम गोपाल वर्मा की 'सरकार' श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। साल 2005 में रिलीज हुई 'सरकार' भारतीय राजनीति पर आधारित है। इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में प्रदर्शित हुई।
अमिताभ फिल्म 'सरकार-3' में सुभाष नागरे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, भरत दाभोलकर, यामी गौतम और अमित साध भी हैं।
Next Story
More Stories