आयुष्मान वाकई मासूम हैं, आपको उनसे मसालेदार कहानियां सुनने को नहीं मिलेंगी : परिणीति
Sanjay Srivastava 19 April 2017 2:08 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना को 'मासूम' करार दिया। आयुष्मान के साथ 'मेरी प्यारी बिंदू' के गीत को लांच करने के दौरान परिणीति ने कहा, "आयुष्मान मासूम हैं। आपको उनसे मसालेदार कहानियां सुनने को नहीं मिलेगी।"
'ये जवानी तेरी' गीत नक्ष अजीज और जोनीता गांधी द्वारा गाया गया है। यह आपके कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर देगा। इस गीत को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।परिणीति ने कहा, "लोगों के सामने गाना मेरे लिए सम्मान की बात है। ईमानदारी से कहूं तो इस तरह का गीत गाना मेरे जीवन का सपना रहा है।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
परिणीति ने अपनी भविष्य योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, "एक कलाकार के रूप में मैं बस और निखरना चाहती हूं।"
अभिनेत्री की पिछली फिल्म 'किल दिल' थी। फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से करीब दो साल बाद परिणीति रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं। रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है।
More Stories