सनी लियोन वाले बयान पर रामगोपाल वर्मा ने माफी मांगी
Sanjay Srivastava 10 March 2017 11:56 AM GMT

मुंबई/गोवा (भाषा)। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की महिला दिवस पर की गई अपमानजनक टिप्पणी ने तब उन्हें मुश्किल में डाल दिया, जब एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
आलोचनाओं के घेरे में आए फिल्मकार ने माफी मांगते हुए कहा कि वह ‘‘केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।'' सोशल मीडिया पर कई बार विवादों के घेरे में रहे निर्माता-निर्देशक ने कल ट्विटर पर लिखा था, ‘‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोन देती हैं।''
शिकायत में कहा गया कि रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिए महिलाओं का बुरी तरह अपमान किया है। हिंदू जनजागृति समिति से सम्बद्ध संगठन रणरागिनी ने गुरुवार शाम मपुसा में शिकायत दर्ज कराई और उसके स्थानीय पदाधिकारी विशाखा म्हामबरे ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ साइबर कानून एवं आईपीसी की धारा 293 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।
गुरुवार शाम रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था लेकिन मैं महिला दिवस के संदर्भ में अपने गैरइरादतन असंवेदनशील ट्वीट से आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगता हूं।''
रामगोपाल वर्मा ने कहा, ‘‘मैं केवल उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जो सच में आहत हुए नाकि उन लोगों से जो प्रचार के लिए चिल्लाते हैं।''
More Stories