‘द कपिल शर्मा’ शो में जैकी चैन देंगे दस्तक
गाँव कनेक्शन 23 Jan 2017 2:09 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता जैकी चैन को बहुत जल्द 'द कपिल शर्मा' के शो में देखा जाएगा। वह अपनी आगामी एक्शन एवं कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रचार करने शो में पहुंचेंगे। कपिल शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
कपिल ने ट्वीट कर कहा, ''हे भगवान। द कपिल शर्मा के शो में जैकी चैन।'' चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान भारत, चीन के बीच तीन फिल्मों के समझौते के तहत 'कुंग फू योगा' पहली फिल्म है।
इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और सोनू सूद भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग ने किया है और यह तीन फरवरी को रिलीज होगी।
Next Story
More Stories