अनिल कपूर के साथ 17 साल बाद काम करने को लेकर खुश हैं माधुरी
गाँव कनेक्शन 4 Dec 2017 12:48 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अपने जमाने में सुपरहिट रही माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोडी 17 साल बाद इंदर कुमार की फिल्म टोटल धमाल के साथ फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी।
पिछली बार वर्ष 2000 में पुकार में साथ नजर आये माधुरी और अनिल कपूर की जोडी ने बेटा, परिंदा, तेजाब और राम लखन जैसी हिट फिल्में दी हैं। माधुरी ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं 17 साल बाद अनिल जी के साथ काम करुंगी। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह एक हास्य और मनोरंजक फिल्म है।''
ये भी पढ़ें - हर दो वर्ष में ब्रह्मास्त्र के एक पार्ट को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं करण जौहर
धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। माधुरी कल रात स्टार स्क्रीन अवार्ड से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।
ये भी पढ़ें - 25 साल के लंबे करियर में मैंने कभी भी शूटिंग रद्द नहीं की : काजोल
Next Story
More Stories