जापान की साफ-सफाई व अनुशासन के दीवाने हुए अभिनेता आर. माधवन

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   11 Nov 2016 11:34 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जापान की साफ-सफाई व अनुशासन के दीवाने हुए अभिनेता आर. माधवनअभिनेता आर. माधवन।

मुंबई (आईएएनएस)| अभिनेता आर. माधवन जापान की बुलेट ट्रेन में लोगों द्वारा साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने से काफी प्रभावित हैं। माधवन हाल ही में टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म 'इरुद्धि सुत्तरु' (साला खडूस का तमिल संस्करण) की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पत्नी और बच्चे के साथ जापान पहुंचे।

जापान में अपने आवास के दौरान माधवन ने पत्नी सरिता को चौंकाने के लिए क्योटो में बुलेट ट्रेन 'शिंकनसेन' में यात्रा करने की योजना बनाई।

माधवन ने बताया, "ट्रेन बहुत तेज है। हर समय ट्रेन विपरीत दिशा में चलती है। यह डरावना है। यह असाधारण प्रौद्योगिकी है और मैं इसकी साफ-सफाई और अनुशासन से प्रभावित हूं। यह पूरी तरह अलग है।"

सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित 'इरुद्धि सुत्तरु' वर्ल्ड फोकस सेक्शन में दिखाई गई। कार्यक्रम 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा।



      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.