शाहरुख के अंदाज की दीवानी हुई राधिका आप्टे
Sanjay Srivastava 2 Feb 2017 1:04 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| अभिनेत्री राधिका आप्टे (31 वर्ष) सुपरस्टार शाहरुख खान के अंदाज की मुरीद हैं। खुद को शाहरुख की प्रशंसक बता चुकीं राधिका का कहना है कि 'बादशाह' खान का अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है। राधिका ने हाल में यहां फैशन से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद हैं। उनका अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है। वह शानदार हैं।"
अन्य कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, "रणबीर (कपूर) भी अच्छे हैं और मुझे रणवीर (सिंह) भी पसंद हैं।" अभिनेत्रियों के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा, "मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश मानती हूं। कंगना की स्टाइल भी बहुत अच्छी है। सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी पसंद हैं।"
अपनी स्टाइल के बारे उन्होंने कहा, "मेरा अपना स्टाइल है और मैं सहजता में यकीन रखती हूं। मुझे हल्के रंग पसंद हैं।"
More Stories