‘2.0’ भारतीय सिनेमा के लिए गौरवमय फिल्म : रजनीकांत
Sanjay Srivastava 21 Nov 2016 2:00 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| सुपरस्टार रजनीकांत का मानना है कि उनकी आगामी मारधाड़ से भरपूर वैज्ञानिक-कल्पना पर आधारित तमिल फिल्म '2.0' केवल इसके निमार्ताओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरवमय फिल्म होगी।
रजनीकांत ने फिल्म की पहली झलकी के लॉन्च अवसर पर कहा, "मुझे इस फिल्म में काम करते समय बहुत मजा आया। इसका विषय अनोखा है। यह न केवल निर्माताओं, निर्देशक शंकर और फिल्म यूनिट के लिए, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गौरवमय फिल्म होगी।"
उन्होंने भरोसा जताया कि 350 करोड़ रुपए के मेगा बजट की यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों से मेल खाएगी।
हमारी (भारतीय सिनेमा की) तकनीकी विशिष्टता और वित्तीय क्षमता के बावजूद अभी हम हॉलीवुड के मानकों तक नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन मुझे भरोसा है कि यह फिल्म हॉलीवुड स्तर के मानकों तक पहुंचेगी। यह पूरी भारतीय फिल्म बिरादरी को गर्व महसूस कराएगी।रजनीकांत अभिनेता
रजनीकांत फिल्म में चिकिस्तक-वैज्ञानिक वसीगरन की भूमिका निभा रहे हैं। यह उनकी 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है।
फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में हैं। वह नकारात्मक भूमिका में हैं। इसमें एमी जैक्सन, सुंधाशु पांडे और आदिल हुसैन भी हैं।
More Stories