हनुमान जयंती पर सलमान खान ने ‘हुनमान दा दमदार’ का मोशन पोस्टर जारी किया
Sanjay Srivastava 11 April 2017 5:05 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर आगामी एनिमेशन फिल्म 'हुनमान दा दमदार' का पोस्टर रिलीज किया। फिल्म में सलमान ने हनुमान के किरदार के लिए आवाज दी है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्टर का लिंक साझा करते हुए लिखा, "यह समर (गर्मी) होगा बड़ा दमदार, आज हनुमान जयंती के दिन देखो 'हुनमान दा दमदार' का मोशन पोस्टर।"
21 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में एनिमेटेड फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे किरदारों को दिखाया गया है। इन किरदारों को जावेद अख्तर, मकरंद देशपांडे, रवीना टंडन, कुणाल खेमू और विनय पाठक जैसे कलाकारों ने आवाज दी है। रुचि नारायण द्वारा निर्देशित फिल्म 'हुनमान दा दमदार' 19 मई को रिलीज होगी।
Next Story
More Stories