शाहरुख खान की असीम ऊर्जा को बेहद पसंद करते हैं मुस्तफा
Sanjay Srivastava 24 Feb 2017 5:03 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। फिल्म 'मशीन' से बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रहे निर्देशक अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा का कहना है कि वह किसी भी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने वाले शाहरुख खान की असीम ऊर्जा को बेहद पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद हैं, हालांकि मुझे लगता है कि शाहरुख खान के पास असीम ऊर्जा है, वह जो भी भूमिका निभाते हैं या दृश्य करते हैं, उसे वह जानदार बना देते हैं। मैं यह पसंद करता हूं।"
मुस्तफा ने यह टिप्पणी गुरुवार को अपनी पहली फिल्म 'मशीन' की ट्रेलर लांच के दौरान की। यह पूछे जाने पर कि इस फिल्म में बतौर अभिनेता उन्हें चुने जाने पर उनकी प्रतिक्रिया कैसी रही तो मुस्तफा ने कहा कि वह हैरान हो गए थे और उन्हें बेहद खुशी हुई।
अभिनेता के मुताबिक, फिल्म में उनकी भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण है और इसकी पटकथा असाधारण है। रोमांस व रोमांच से भरपूर फिल्म 'मशीन' 17 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं।
More Stories