मेरा अच्छा समय चल रहा है : राणा दग्गुबाती
Sanjay Srivastava 1 April 2017 2:08 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती का कहना है कि इस समय फिल्म उद्योग में उनका अच्छा समय चल रहा है। राणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 की तेलुगू फिल्म 'लीडर' से की थी।
राणा ने बताया, "सात साल पहले जब मैंने एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू किया था, तब मेरी पहली फिल्म तेलुगू और दूसरी फिल्म हिंदी में थी। इसके बाद मैंने तमिल फिल्म में कैमियो किया।"
राणा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली पर आधारित एक किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' के विमोचन के मौके पर कहा, "मैं उम्मीद कर रहा था कि मेरे जीवन में कभी वह समय आएगा, जब इस तरह की रुकावटें खत्म होंगी।"
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि कई फिल्मों द्वारा इन बाधाओं को तोड़ना आगे भी जारी रहेगा। फिल्मों में काम करने के लिहाज से यह बहुत अच्छा समय है।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
राणा का किरदार फिल्म 'बाहुबली' में राजा भल्लालदेव का है। उन्होंने राजा भल्लालदेव के किरदार को अब तक लिखे गए बेहतरीन किरदारों में से एक बताया।
'बाहुबली' श्रृंखला की अगली फिल्म 'बाहुबली 2' अप्रैल में रिलीज होने जा रही है, जिसमें इस पर प्रकाश डाला जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
More Stories