अगर हमारे बच्चे योग्य होंगे तभी फिल्मों में प्रवेश करने में उनकी मदद करुंगा: आमिर
गाँव कनेक्शन 17 Dec 2016 11:44 AM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता आमिर खान का कहना है कि अगर उनके बच्चे प्रतिभाशाली होंगे तभी वह फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने में उनकी मदद करेंगे। आमिर की अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से दो बच्चे - बेटा जुनैद और बेटी इरा है।
कल शाम यहां पर एक समारोह में आमिर ने कहा, ‘‘वह (जुनैद) थियेटर की पढ़ाई कर रहा है, रंगमंच में उसकी दिलचस्पी है। उसकी (इरा) पढ़ाई की योजना नहीं है, वह मेरे रास्ते पर बढ रही है।'' फिल्मों में जाने पर अपने बच्चों की मदद करने के बारे में पूछे जाने पर ‘पीके' स्टार ने कहा, ‘‘बेशक, मैं उनकी मदद करुंगा। अगर मुझे लगेगा कि उनमें प्रतिभा है और योग्य हैं, मैं निश्चित रुप से उनकी मदद करुंगा, अगर योग्य नहीं होंगे तब मैं उनसे कह दूंगा कि तुम इसके काबिल नहीं हो।''
जुनैद ‘पीके' में राजकुमार हिरानी के सहायक थे। इस बीच, आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ पंचगणी में अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाएंगे।
More Stories