यहां ईद पर नहीं रिलीज होगी सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’
Anusha Mishra 16 Jun 2017 10:29 AM GMT

लखनऊ। सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन उनके फैंस को यह जान कर हताशा हो सकती है कि उनकी फिल्म ईद पर रिलीज़ नहीं हो रही है। ऐसी ख़बरें आ रही हैं सलमान के पाकिस्तानी फैंस को ईद पर 'ट्यूबलाइट' नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर्स सलमान खान की फिल्म को रिलीज करने में कतरा करे हैं। भारत में यह फिल्म 25 जून को रिलीज़ होगी।
अंग्रेजी वेबसाइट डेक्कन क्रोनिकल में छपी एक ख़बर के मुताबिक, पाकिस्तानी डिस्टीब्यूटर्स को ये डर है कि ईद के मौके पर पाकिस्तान में और भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं और सलमान की फिल्म रिलीज होने से इन फिल्मों की कमाई पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। इंडियन फिल्म एक्सपर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हीराचंद दांड के अनुसार, पाकिस्तान के डिस्टीब्यूयटर्स सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म को वहां रिलीज करने में हिचकिचा रहे हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories