‘अप्पू राजा’ के मुकाबले आनंद की फिल्म मेंं अलग है मेरा लुक : शाहरुख
गाँव कनेक्शन 5 Feb 2017 8:22 PM GMT

मुंबई (भाषा)। निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में बौने की भूमिका निभा रहे शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने भूमिका की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
51 वर्षीय अभिनेता पहली बार राय के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। शाहरुख का कहना है कि फिल्म में उनका लुक कलम हासन की ‘अप्पू राजा' से अलग होगा।
यह पूछने पर कि क्या उनका लुक हासन के लोकप्रिय किरदार से मिलता-जुलता होगा, शाहरुख ने कहा, ‘मेरा लुक कमल हासन के ‘अप्पू राजा' से बहुत अलग होगा। हमने जांच की है और ट्रेलर तैयार है। हम इसे उचित तरीके से जारी करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि दर्शक हमारे प्रयासों को स्वीकार करें। मुझे लगता है कि हम एक-दो दिन में तैयारियां शुरू कर देंगे।’ शाहरुख का कहना है कि उनकी टीम अगले महीने से शूटिंग शुरू कर देगी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम 21 मार्च से शूटिंग शुरू करेंगे और यह पिछले पांच-छह महीने तक चलेगी, संभवत: कुछ ज्यादा वक्त और लगे।’
More Stories